प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अपने समापन पर है। 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगा लगी है। हर वर्ग के लोग यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बहन सांसद प्रियंका गांधी महाकुंभ में डुबकी लगाने को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ जा सकते हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस को तैयार किया जा रहा है। हालांकि, वो किस तारीख को प्रयागराज पहुंचेंगे, इसको लेकर फैसला नहीं हो सका है। इसी को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि अजय राय हमारे नेता पहले भी कुंभ में गए थे। 2019 में प्रियंका जी ने अर्धकुंभ का दौरा किया था। हम इस बार भी महाकुंभ में जाएंगे। बताया ये भी जा रहा है कि राहुल गांधी पहले 4 फरवरी को महाकुंभ जाने वाले थे लेकिन संसदीय कार्रवाई की कारण उनका दौरा नहीं हो पाया था। महाकुंभ के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को शाम छह बजे तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। सरकार ने इस दौरान स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। बुधवार तड़के सुबह से ही चारों दिशाओं से महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी है। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को शाम छह बजे तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में स्नान किया। महाकुंभ की शुरुआत से 13 जनवरी से अभी तक 48.25 करोड़ से अधिक लोग यहां स्नान कर चुके हैं। सभी कल्पवासियों से यातायात नियमों का पालन करने और केवल अधिकृत पार्किंग का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह चार बजे से ही लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास में बने वार रूम से मेला क्षेत्र की निगरानी की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news