उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 39 थानाक्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम को अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर सलारपुर गांव के पास से आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नागरिकों के नाम मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ रोनी (20), रिहान (22) , मोहम्मद मोमीन (23) , मोहम्मद कामरुल (18), मोहम्मद क्यूम उर्फ रिपोन (24), रविउल इस्लाम (24), रासिल (19) तथा सोहेल राणा (20) हैं, जो बांग्लादेश के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने छह फर्जी आधार कार्ड एवं एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी सलारपुर गांव में अवैध रूप से छिपकर रह रहे थे। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(3), 340(2) तथा 14 ए विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने 10 दिन पहले ही भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था और पश्चिम बंगाल के रास्ते नोएडा पहुंचे थे। प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news

Friend murdered with a hammer, face badly crushed