

दीवान इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में गुरुवार को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दीवान ग्रुप के चेयरमैन विवेक दीवान, मुख्य अतिथि प्रो. मोनिका सिंह, कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉ. नरेश गोयल, संस्थान की सलाहकार डॉ. श्रुति अरोड़ा, दीवान इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के प्राचार्य डॉ. मुनेंद्र, बीटेक डायरेक्टर डॉ. शिल्पी बंसल, एमवीए डायरेक्टर डॉ. विंकी शर्मा, डायरेक्टर होटल मैनेजमेंट डॉ. साहिल वा हिल व डॉ. शेखर पुंडीर ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मोनिका सिंह द्वारा प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, कठोर परिश्रम, निरंतर प्रयास और अनुशासन ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने और तकनीकी युग में डिजिटल माध्यमों का सदुपयोग करने की सलाह दी। प्रो. मोनिका सिंह ने विशेष रूप से बम्म परीक्षा के लिए संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क विशेष कक्षाओं की सराहना की और संस्यान को विशेष मेहनत एवं समर्पण के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पुष्पेंद्र कुमार, ज्योति पुंडीर, डॉ. सुजा जश्वर्ज स्टेनली, मनोज कुमार, डॉ. राहुल गुप्ता, घरमवीर सिंह, मीनू सचदेवा, ऋचा, राजीव कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।