

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित वर्निका स्टेट कॉलोनी में एक 16 वर्षीय किशोर ने अपने 17 वर्षीय दोस्त अभिनव की बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने हथौड़े से उसके सिर और चेहरे पर कई वार किए, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह कुचल गया। अभिनव की आंखें, दांत और सिर पहचानने लायक नहीं बचे। शव की हालत देखकर हर कोई सिहर उठा।
हत्या की वजह और वारदात की योजना
बता दें, आरोपी और अभिनव पिछले तीन सालों से दोस्त थे। दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे और IIT की तैयारी कर रहे थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि अभिनव ने उसकी गर्लफ्रेंड की फोटो और वीडियो चुरा ली थी और उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। ऐसे में, आरोपी ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इसी कारण उसने हत्या की योजना बनाई। जांच-पड़ताल में ये बात सामने आई कि, शनिवार को आरोपी अभिनव को कोचिंग के बहाने अपनी स्कूटी पर लेकर गढ़ रोड स्थित एक चक रोड पर ले गया और वहां उसने पहले से बैग में रखे हथौड़े से अभिनव के सिर और चेहरे पर कई वार किए। मौत के बाद भी वह सिर पर वार करता रहा। इसके बाद आरोपी घर लौटकर सो गया और उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं था।
पुलिस जुटी जांच में
जानकारी के अनुसार, शाम तक अभिनव के घर न लौटने पर परिजनों ने आरोपी से पूछताछ की। पहले उसने अभिनव को बेगमपुल पर छोड़ने की बात कही, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया। दूसरी तरफ, आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस ने हथौड़ा और स्कूटी बरामद कर ली है। मामले की जांच जारी है।