

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ के संरक्षण में NCC की दोनों इकाइयों द्वारा महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “साइबर सिक्योरिटी।” इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना था और यह दिखाना था कि किस तरह से साइबर अपराधों से बचते हुए हम डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रह सकते हैं। प्रतियोगिता में ऋषिका, मनु, खुशी, प्रतिमा सिंह, वर्तिका सिंह, काजल, पुष्पा , वर्षा, महक , वंशिका, प्रीति चौधरी, हंसिका चौधरी, गुनगुन राज इत्यादि कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं को अपने पोस्टरों के माध्यम से रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। छात्रों ने इंटरनेट सुरक्षा, हैकिंग, डेटा प्राइवेसी, और ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर पोस्टर बनाएं। पोस्टरों में आकर्षक चित्रों, टैगलाइन और संदेशों का इस्तेमाल किया गया ताकि लोग आसानी से साइबर सुरक्षा के प्रति सचेत हो सकें। प्रतियोगिता के कुछ विशेष पोस्टरों में “सुरक्षित पासवर्ड चुनें”, “ऑनलाइन फ्रॉड से बचें”, “दो-चरणीय प्रमाणीकरण का उपयोग करें”, और “स्मार्ट तरीके से इंटरनेट का उपयोग करें” जैसे संदेश प्रमुख रूप से दिखाई दिए। छात्रों ने अपनी कला और डिजाइन कौशल का इस्तेमाल करते हुए लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में प्रभावी रूप से बताया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं को अपनी रचनात्मकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में डिजिटल सुरक्षा के महत्व को प्रचारित करने का भी अवसर मिलता है। यह कार्यक्रम मेजर प्रोफेसर अंजुला राजवंशी के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में CTO मि. प्रियंका, मि. स्वाती मिश्रा, मि. लाइबा, श्री कुणाल व NCC कैडेट्स का सराहनीय योगदान रहा। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने साइबर सिक्योरिटी विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।