0 1 min 1 dy

स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन के फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन विभाग में सत्यजीत रे ऑडिटोरियम में गुरुवार को “कैमरा फेसिंग और स्टेज पोज” पर 6 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रसिद्ध कोरियोग्राफर एवं फैशन शो निदेशक कपिल गौहरी, फाइन आर्ट्स कॉलेज के डीन व शो केर के संयोजक डॉ. डॉ. पिंटू मिश्रा, सह-संयोजक एचओडी फैशन और टेक्सटाइल डिजाइन विभाग डॉ. नेहा सिंह, जतिन, डॉ. भावना सोवर एवं डॉ. विधि खंडेलवाल ने किया। कार्यशाला में सुभारती विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से लगभग 80 छात्रों ने पंजीकरण कराया। इस दौरान कोरियोग्राफर कपिल गौहरी ने छात्रों को मंच पर उपस्थिति, पोजिंग, आत्मविश्वास और दिशंका के सामन माडालग करते समय ध्यान में रखन चाला अन्य विशेषताओं के बार में जानकारी दी। उन्हान छात्रों को यह भी बताया गया कि कैसे आत्मविश्वास और शालीनता से चलना है, विभिन्न प्रकार की रचनाएं बनानी हे और मंच की जगह पर कैसे कब्जा कर उसका उपयोग कैसे करना है। आगामी 21 अप्रैल को होने वाले फैशना शो हेतु इस 6 दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को सीखने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर डॉ. अर्पणा कंबोज, डॉ. रशिका, अनीशा आनंद, अभिलाषा गर्ग, शैलजा, मोनिका, शबनम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news