

बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में अमित कश्यप की मौत सांप के काटने से नहीं हुई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर गला दबाकर की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमित की दम घुटने से मौत की पुष्टि होने पर पुलिस ने बुधवार रात पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ। आरोपी अमरदीप अमित का दोस्त था और दोनों साथ में टाइल्स पत्थर लगाने का काम करते थे। करीब 9 महीने पहले अमरदीप की मृतक की पत्नी रविता से बातचीत शुरू हुई और दोनों में अवैध संबंध हो गए। जब इस बारे में अमित को जानकारी हुई तो उसका रविता के साथ विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते 8-9 दिन पहले रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने अमित को मारने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक अमरदीप पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा के सपेरे से एक सांप खरीदकर लाया था। शनिवार देर रात अमित के सोने के बाद रविती ने अमरदीप को अपने घर बुलाया और दोनों ने मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए अमित के नीचे सांप को छोड़ दिया। जिससे लोगों को लगे की अमित की मौत सांप के काटने से हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।