

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मैदान पर चल रहे 15 वर्षीय 7-ए साइड हॉकी मुकाबले में शनिवार दो मैच खेले गए पहला मुकाबला विजन एकेडमी एवं रोजमेरी टीम संग खेला गया जिसमें विजन एकेडमी टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर विजय हासिल की मैच के 10 मिनट मे सुधांशु व मैच के 24 मिनट में वंश गिरी ने अपनी टीम के लिए निर्णायक गोल किए वहीं हॉकी लीग का अन्य दूसरा मुकाबला लिटिल स्टार एवं एसडी ब्लू टीम संग खेला गया जिसमें लिटिल स्टार टीम ने 1-0 से निर्णायक गोल कर जीत दर्ज की मैच के 16 मिनट में तनिष्क ने गोल कर बढ़त हासिल की हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया रविवार को 3:30 बजे दो हॉकी लीग मैच खेले जाएंगे।