

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क पर नमाज अदा करने को लेकर पूछे गए सवाल का विस्तार से जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा, ‘सड़क चलने के लिए होती है और लोगों को हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। 66 करोड़ लोग प्रयागराज में आए। इस दौरान कहीं कोई लूटपाट नहीं, कोई आगजनी नहीं, छेड़छाड़ नहीं, अपहरण नहीं और कोई तोड़फोड़ नहीं हुई, ये होता है धार्मिक अनुशासन। श्रद्धाभाव के साथ आए, महास्नान के भागीदार बने फिर अपने गंतव्य चले गए।’