

अहमदाबाद से हवाई जहाज में आए दो बदमाशों ने वापसी का टिकट खरीदकर केटीएम बाइक पर सवार होकर बुधवार को चार घंटे तक लूटपाट कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने कंकरखेड़ा से पल्लवपुरम तक पुलिस को चुनौती देते हुए चेन लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया। एक बदमाश आरिफ निवासी गांव रसूलपुर धौलड़ी थाना जानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी इमरान मौके से भाग गया। दोनों बदमाशों को बृहस्पतिवार को वापस अहमदाबाद लौटना था। आरोपी के पास रिटर्न टिकट बरामद किए गए हैं।