आईटीआई के मैदान पर महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट में पहला मैच लेमफोर्ड बायोटेक और सांगरी डोमिनेटर्स के द्वारा खेला गया सांगरी डोमेनेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 216 रन बनाए जो की लेमफोर्ड बायोटेक ने 8 गेंद शेष रहते बना लिए। दूसरे मैच में रूपेश रवि की घातक गेंदबाजी की बदौलत स्पोर्ट् अक्स ने अपना पहला मैच जीता टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम डीएमसी ने किया जो कि कुछ खास सही साबित नहीं हुआ उनकी टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएमसी की टीम ने 17 ओवर में 178 रन बना सकी जवाब में स्पोर्ट अक्स की टीम में लक्ष्य को 16 ओवर में प्राप्त कर लिया डीएमसी की तरफ से पवन मंचल ने 42 रन और पंकज भल्ला ने 33 रन बनाए स्पोर्ट अक्स की तरफ से रूपेश रवि ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए वह सोनू राठौड़ ने चार विकेट लिए।
जवाब में रोहित ने शानदार 90 रन और रोहित भिंडर ने 50 रन बनाएं शिशिर ठाकुर अवजीत रहे! मैन ऑफ़ द मैच रोहित,
बेस्ट बैट्समैन रोहित भिंडर बेस्ट बॉलर सोनू राठौर फील्डर पंकज रहे टूर्नामेंट के आयोजक शोभित त्यागी आज के मुख्य अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट संजय शर्मा पूर्व महामंत्री जिला बार एसोसिएशन मेरठ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news