0 3 mths

मवाना क्षेत्र के बासुमा बायपास रोड स्थित कोला गांव के समीप अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर लगने से दो बाइक सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गई है जानकारी के अनुसार पता चला कि नितिन पुत्र सतपाल और ब्रह्मपाल पुत्र ओमप्रकाश दोनों बासुमा के रहने वाले हैं इस दौरान वहां से जा रहे रागिरो ने बताया की किसी वाहन ने सहायता से मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया चिकित्सा ने उपचार दौरान बताया कि पीड़ित निधि की गंभीर हालत देते हुए उसे पर जो उन्होंने प्राइवेट एंबुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती कराया पीड़ित परिजनों ने थाने तैयारी देते हुए बताया कि अज्ञात वाहन मालिक टक्कर मारकर फरार हो गया है जिसके खिलाफ परियों ने मवाना थाने पुलिस को दहेज की कार्रवाई की मांग की पुलिस ने तैयारी लेते हुए जल्द से जल्द पकड़ने की आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news