10 वर्ष पूरा होने के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्लोगन एंड पोस्टर के माध्यम से छात्राओं को जागृत करना । आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी जी के दिशा निर्देशन में रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के बीएड विभाग एवं प्रोग्रेसिव वूमेन फॉर्म एंड फॉर सोशल चेंज के संयुक्त तत्वाधान में 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में स्लोगन एवं पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । जिसमें वीमेन हेल्पलाइन नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर एवं महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित समस्याओं को छात्राओं ने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से प्रस्तुत किया जैसे _ दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा ,बाल मजदूरी, महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़छाड़ , महिला एवं बाल तस्करी आदि । कार्यक्रम में आगे बढ़कर पोस्टर स्लोगन के माध्यम से प्प्रतिभाग करने के लिए प्रोफेसर रजनी श्रीवास्तव इंचार्ज प्रोग्रेसिव वूमेन फोरम फॉर सोशल चेंज ने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बीएड विभाग की विभागअध्यक्ष डॉ अनुपमा सिंह सिंह ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संयोजन डॉ आरती शर्मा ने किया ।विशेष सहयोग रहा प्रो निर्लिप कौर, डॉ गीता सिंह, डॉ स्वाति शर्मा , डॉ सीमा गुप्ता, डॉ अनुजा अग्रवाल, डॉ मीनाक्षी जैन , डॉ शुभम त्यागी, डॉ शिवानी त्यागी, डॉ भावना शर्मा ,मिस पूजा सरोज । विभिन्न छात्राएं ने पोस्टर एवं स्लोगन में प्रतिभाग किया जिसमें साक्षी अहलावत ,अमीषा शर्मा, महिमा गुप्ता ,साक्षी चौधरी ,खुशबू ठाकुर ,सालेहा ,नेहा शर्मा ,प्रतिभा, शिवानी शर्मा , निशा रानी , मुसकान , माहींन , सादिका, मेरठ कॉलेज मेरठ से गोयम मेरी , पायल आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news