0 1 week

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाम से मारने की धमकी देने वाला पत्र में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जमीन को हड़पने के उद्देश्य के शाहजहांपुर के युवक ने पड़ोसियों से जमीन हड़पने के नाम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला पत्र भेजा है आरोपी युवक का इरादा ये था कि पत्र मिलने के बाद पुलिस उसके पड़ोसियों को गिरफ्तार करेगी। इसके बाद युवक उनकी जमीन पर कब्जा कर लेगा। पुलिस ने जांच की तो मामला कुछ और ही निकला है। पुलिस ने पत्र भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। 

न्यूज एजेंसी की खबर की मानें तो शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक चार अप्रैल को उनके ऑफिस को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस पत्र में लिखा था कि 10 अप्रैल सीएम का अंतिम दिन होगा। ये दावा भी किया गया था कि साजिश पाकिस्तान से प्रेरित है। इसमें शामिल लोग आईएसआई से ट्रेनिंग ले चुके है। पत्र में नसीम और आबिद अंसारी को इस घटना का मास्टरमाइंड बताया गया था। पत्र के मुताबिक दोनों भाई मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद की मौत का बदला लेने के लिए ये कदम उठाना चाहते है।

जैसे ही धमकी भरा पत्र मिला वैसे ही पुलिस ने सदर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज की और तत्काल जांच की शुरुआत की। जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई, जिससे पत्र भेजे जाने के स्त्रोत की तलाश भी शुरू हुई। पुलिस को जांच में अहम सुराग मिला। जिसके बाद पुलिस को पुरी जानकारी सामने आ गई। इसके लिए पुलिस ने अजीम को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरी घटना की जानकारी सामने आई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news