0 3 mths

भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में हजारों किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट का घेराव करने हज़ारों की संख्या में किसान कमिश्नरी पर एकत्रित हुए किसान अपनी निजी गाड़ियों ओर ट्रैक्टर ट्रॉली से भरकर पहुंचे कमिश्नरी तिराहे से पैदल मार्च करकर किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी और तपती धूप में खुली जमीन पर 96 वर्षीय बुजुर्ग किसान मेजर सुरेन्द्र सिंह तिरंगा हाथ में लेकर जमीन पर बैठ जिन्हें बैठा देखकर अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह ने मनाने का प्रयास किया जिसपर बुजुर्ग किसान नहीं माने उन्हें बैठा देखकर अनुराग चौधरी जिलाध्यक्ष भी जमीन पर बैठ गए और उन्हें देखकर सभी किसान जमीन पर बैठकर नारेबाजी करने लगे और अधिकारियों को अपने बीच बैठने का आवाहन किया जिसपर मुख्य अभियंता चीफ इंजीनियर यदुनाथ ओर अधिशाषी अभियंता दुर्गेश सिंह किसानों के बीच बैठ गए और अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह भी उनके बीच बैठ ओर सभी से किसानों से एकमुश्त 12 घंटे बिजली एवं अन्य समस्याओं को लेकर समाधान की मांग की जिसपर सभी अधिकारियों ने एक स्वर में समस्या का समाधान लखनऊ स्तर से कराने का आश्वाशन दिया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया इस दौरान किसानों ने पंजाब सरकार की आंदोलित किसानों पर की गई कारवाही ओर जेलों में बंद किसानों को तत्काल रिहा किए जाने की मांग से संबंधित ज्ञापन भी राष्ट्रपति के नाम सौंपा जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि किसान शिफ्ट लाइट को कृषि में स्वीकार नहीं करेगा हमें लगातार 12 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए जल्द समाधान न होने की स्थिति में हम अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे । आज हमने मुख्यमंत्री के नाम कृषि बिजली एवं अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन ए डी एम सीटी बृजेश सिंह ओर बिजली अधिकारियों को सौंपा हे और पंजाब सरकार के कारवाही के विरुद्ध गिरफ्तार किसानों को छुड़ाने एवं व्यापार मुक्त नीति का विरोध संबंधित मांगो का ज्ञापन सौंपा हे इस दौरान किसान कमिश्नरी तिराहे पर एकत्रित हुए जिससे वहा जाम लग गया पुलिस प्रशाशन जाम खुलवाने में लगा रहा आज कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, सतबीर सिंह महासचिव, अनूप यादव, मेजर चिंदौड़ी, रविन्द्र सिंह, उदयवीर प्रधान, हर्ष चहल , मोनू, सनी, देशपाल, बबलू, विनेश, राजकुमार खटकी, हरेंद्र गुर्जर, प्रिंस चौधरी, गुरदर्शन, मुनीश त्यागी, रोबिन, नरेश त्यागी, सत्येंद्र, नरेश मवाना, सरदार जज सिंह, हरविंदर, बंटी प्रधान, कपिल, देव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news