

मेरठ। राणा सांगा के अपमान के विरोध में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सूरजकुंड रोड स्थित एबीवीपी कार्यालय से कार्यकर्ताओं सांसद के पुतले की शव यात्रा निकालते हुए कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों के रोकने पर कार्यकर्ताओं की जमकर नोकझोंक व धक्का मुक्की हुई। पुलिस ने पुतला छीन लिया लेकिन बाद में कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यालय के पास पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।