

मेरठ जिले की थाना हस्तिनापुर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा बताते चले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के आदेश अनुसार अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा था शनिवार की सुबह हस्तिनापुर शनिदेव मंदिर मध्य गंगा नहर के रास्ते पर आ रही कार UP15C 3938 में पांच लोग सवार थे जिसे थाना हस्तिनापुर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन कार में सवार बदमाशों ने गाड़ी को तेज गति से भगा लिया जिसे मध्य गंग नहर के पुल पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पकड़े गए बदमाशों के पास तमंचे और चाकू बरामद हुए थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया डकैती की योजना से यहां पर आ रहे थे पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश सत्यम पुत्र भंवर निवासी बिजनौर ,दर्शन सिंह पुत्र मांगुरा सिंह उर्फ, दीपक पुत्र राधेश्याम निवासी फरीदपुर बिजनौर हर्षित चिकारा पुत्र कपिल चौधरी थाना बिजनौर, विकास पुत्र मंगाराम निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान ,संदीप पुत्र कल्याण सिंह उर्फ कल्लू जनपद बिजनौर के निवासी हैं यह सभी लोग पहले भी अन्य जनपदों में हत्या डकैती और लूट को अंजाम दे चुके हैं थाना पुलिस ने सभी लोगों को जेल भेज दिया है