

मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में शुक्रवार को एक घटना सामने आई है। कुशालनगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद में सुबह फजर की नमाज पढ़ने के दौरान कामिल पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपी अकरम ने कामिल की गर्दन पर कैंची से वार किया। हमले के बाद कामिल चिकने लगा तो तुरंत और नमाजियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आरोपी को नमाजियों ने मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी पिटाई की उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने घायल कामिल और आरोपी अकरम को नीचे अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर कामिल की हालत गंभीर बताई जा रही है फिलहाल फॉरेंसिक टीम पूरे सबूत जुटाने में जुटी हैं।