

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शशिकांत गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सीएमओ अशोक कटारिया को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने जागृति विहार स्थित ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। इस दौरान शशिकांत गौतम ने कहा कि ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर का लाइसेंस रद्द करते हुए आरोपी डाक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। आगे कहा कि कितनी दुर्भाग्य की बात है कि दूसरे राज्य के स्वास्थ्य विभाग की टीम छापा मार रही है और हमारे यहां का स्वास्थ्य विभाग सोया हुआ है। इससे अन्य प्रदेशों में भी हमारे जिले का नाम बदनाम हो रहा है। डॉ. छवि बंसल जैसे लोग ही कन्या भ्रुण हत्या को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने जिले के अन्य डायग्नोस्टिक सेंटरों की भी जांच किए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में खुशवेंद्र प्रताप, नकुल स्याल, पवनीश यादव, रिहान मिर्जा, जावेद कुरैशी, आर्यन यादव आदि शामिल रहे।