0 5 mths

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा बालासाहेब ठाकरे की 99 वीं जयंती को भगवा दिवस के रूप में मनाते हुऐ जिला प्रमुख संदीप गर्ग व महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय से भगवा रैली निकाली गई। रैली शिव चौक, आर जी कालिज, कचहरी पुल होते हुऐ कमिश्नरी कार्यालय स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां से कलैक्ट्रेट अंबेडकर प्रतिमा, मेघदूत पुलिया, शिवाजी रोड, ईव्ज चौराहा, बच्चा पार्क होते हुऐ शिवसेना कार्यालय पर संपन्न हुई। जहां शिव सैनिकों ने लड्डू बांटकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे राष्ट्र का गौरव रहे हैं, वे महाराष्ट्र ही नहीं देश के भी राजनेता थे, बालासाहेब देश के प्रति हमेशा समर्पित रहे हैं, पूरा देश आज भी उन्हें हिन्दू ह्रदय सम्राट कहता है, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न देना चाहिए। भगवा रैली में अवनीश आर्य, अजीज ठेकेदार, रजत सिंह , यासीन खान, ओमवीर शर्मा, प देव देवदत्त शास्त्री, स्वामी सोमदेव, राम सिंह यादव, नोशाद डान , ओमवीर शर्मा मुकेश शर्मा कलाकार, प्रदीप कुमार, राम सिंह यादव, जसवीर सिंह, पंकज गुप्ता, सनी प्रधान, प्रशांत पाल, दिनेश कुमार, पवन पार्चा, शाने आलम, सारिका रस्तोगी, मनोज विश्नोई मोनू सुलताना मिर्जा, बाली कश्यप, विजय कुमार, देवेन्द्र कुमार , रवि भगत जी, आजाद, ब्रिजेश, सुमित, जुनैद फिरोज रवि भगत जी समित. किशन कटारिया, अमित कन्नौजिया, नाजमा सुनील दत्त सेनी, नितिन, गुलदीप, बिरजू, शमशाद , आमिर, अकरम सोम, साकिब जितेन्द्र कुमार, अर्चित अग्रवाल, अलीशा, मुजाहिद, राजीव कुमार, दीपक कुमार, मोहन देव, वसीम ठेकेदार, प्रेमशंकर, बोस सिद्धार्थ, त्रिलोक सिंह, पूजा सिंघल,, अमित पाल, लोकेश गुप्ता, आजम प्रधान, हरीश कुमार सहेन्द्र तोमर, कृष्ण तोमर, अमित भारती, जब्बार, योगेश कौशिक, अजय गोयल, बीरेन्द्र ठाकुर जितेन्द्र कुमार, शन्नो, तरुण, अजय काला, शंकर कटारिया, भोला, खालीद, पायल, शाहिद, विरम सिंह, सूरज प्रजापति, बिक्की, गुलशन कुमार, शिवम, नरेश कुमार , राहुल कौशिक, आकाश कन्नौजिया, परवेज खान, भूरा, रिजवान आस मौ., इम्तियाज चौधरी, नौशाद, प्रदीप कुमार राजा,ऊषा सक्सेना, गीता, हसनैन, नितिन गोयल, अनुज राघव, सुमन तोमर, रूबी, संजीव, निशांत, विपिन, अनुराग, दीपांशु, बिट्टू, तिलक राम, रईस हिन्दुस्तानी, शकील, शादाब अन्सारी, नईमुद्दीन, जेद, दानिश, जावेद, आदि सैकड़ों शिव सैनिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news