

सरधना स्थित सेंट जोसेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सिस्टर क्रिस्टीना के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक योजना का प्रथम एवं द्वितीय इकाईयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक की सभी छात्राओं ने “अंबेडकर धर्मशाला भटवाड़ा” में पहुंचकर प्रथम दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट प्रथम एवं द्वितीय की अधिकारी नीतू एवं कुमारी शवाहत ने दीप प्रज्वलित करके किया। शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं ने शिविर स्थल पर पहुंचकर श्रमदान करते हुए स्थल की साफ सफाई की और बैठने की व्यवस्था की। शिविर के दूसरे सत्र में छात्राओं द्वारा सरधना के कई क्षेत्रों में रैली निकाली गई। छात्राओं द्वारा विभिन्न स्लोगन एवं पोस्टर भी बनाए गए। शिविर के दौरान मोनिका शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।