

शाम 7 बजे गाँधी आश्रम चौराहे शहर विधान सभा क्षेत्र मेरठ से प्रयागराज महाकुम्भ के लिए दो बसों में सनातनियों ने प्रस्थान किया, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय प. सुनील भराला जी के अनुज भाई डॉ राजीव भराला ने हरी झंडी दिखा कर दो बसें रवाना की. यात्रा का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार कौशिक व रूपक अग्रवाल ने किया,साथ में यात्रा में ऋषभ चौधरी, वेद प्रकाश, नीरज, कन्हैया, विपुल शर्मा, शम्भू, राजू, कृष्ण कुमार,आदि भगवान भोले नाथ व गंगा मैया की जय जयकार करते हुए गए