

बाजार पैदामल में सोमवार को ख्वाजा समाज के जिम्मेदार लोगों ने नवनियुक्त शहर काजी डॉ. सालिकिन सिद्दीकी साहब को समर्थन दिया। इस दौरान ख्वाजा समाज के लोगों ने शहरकाजी डॉ. सालिकिन सिद्दीकी साहब को पगड़ी पहनाकर मुबारकबाद भी दी। इस अवसर पर हाजी चुन्नू, शेख जमील पहलवान, हाजी शारिक, ख्वाजा वाहिद, ख्वाजा मशकूर, ख्वाजा नाजिम, नफीस ख्वाजा, हाजी काशिफ, हाजी आरिफ, ख्वाजा गुड्डू आदि मौजूद रहे।