0 1 min 4 mths

गुजरात में स्थित आज विश्व की सबसे बड़ी मूर्त्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी के निर्माता, प्रसिद्ध मूर्तिकार डॉ. राम वी. सुतार के कर-कमलों द्वारा “कला की विभिन्न तकनीक एवं माध्यम” पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक का संपादन रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी एवं प्रोफेसर अर्चना रानी द्वारा किया गया है।”कला के विभिन्न तकनीक एवं माध्यम” नामक पुस्तक में कला की विविध शैलियों, तकनीकों और अभिव्यक्ति के माध्यमों पर गहन चर्चा की गई है। इसमें चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक आर्ट, डिजिटल आर्ट, फोटोग्राफी, म्यूरल आर्ट और पारंपरिक कला रूपों के तकनीकी व सांस्कृतिक पहलुओं को शामिल किया गया है। यह पुस्तक शोधार्थियों, कलाकारों और कला प्रेमियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
इस ऐतिहासिक अवसर को और भी विशेष बना दिया डॉ. राम वी. सुतार के जन्मदिवस ने। आज उन्होंने अपने जीवन के 100 वर्ष पूर्ण किए, जो कला जगत के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। यह पुस्तक विमोचन समारोह उनके नोएडा स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ। पद्म विभूषण से विभूषित डॉ राम सुतार जी ने दोनों संपादकों को विशेष बधाई दी । गौरतलब है कि यह एक पीयर-रिव्यूड पुस्तक है, जिसमें देशभर के लगभग 65 लेखकों के शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। भारतीय कला जगत के लिए अमूल्य है, और उनका यह शताब्दी वर्ष कला प्रेमियों के लिए प्रेरणादायक बना रहेगा। संपादकगण सभी लेखकों को पुस्तक के प्रकाशन में सहयोग देने के लिए विशेष बधाई दी। जल्दी ही यह पुस्तक सभी लेखकों को उपलब्ध करा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news