

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दूसरे दिवसीय शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 1 और इकाई 2 की इंचार्ज प्रो. निर्लेप कौर और प्रो. रजनी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने सरस्वती वंदना करके किया। तत्पश्चात् गाँधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गाँधी जी की प्रतिमा के सम्मुख छात्राओं ने 2 मिनट का मौन धारण किया, गाँधी जी को स्मरण करते हुए भजन गाया और अपना विचार भी व्यक्त किया। तत्पश्चात् डॉ. गीतिका सिंघल, वरदान इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसीन एंड हीलिंग साइंसेज की सेकेट्ररी द्वारा ‘स्वास्थ्य और स्वच्छता’ विषय पर व्याख्यान दिया गया। जिसके अंतर्गत उन्होंने यह बताया कि स्वास्थ्य और स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है और इसे बनाए रखने के लिए स्वच्छता जरूरी है। नियमित रूप से स्नान करना, साफ कपड़े पहनना, स्वच्छ और संतुलित आहार लेना, शुद्ध पानी पीना और व्यायाम करना स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है।
स्वास्थ्य और स्वच्छता हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। एक छोटी सी लापरवाही बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है। एक साफ और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर हम स्वयं को और समाज को बेहतर बना सकते हैं। स्वच्छता अपनाएँ, स्वास्थ्य बनाएँ! इसके साथ ही एक्युप्रेशर प्वाइंट्स द्वारा इमर्जेंसी हैंडिंग से भी छात्राओं को अवगत कराया।इसके अतिरिक्त छात्राओं ने पुराने कपड़ों से बहुत ही उपयोगी कैरी बैग और मास्क बहुत उत्साह के साथ बनाया। इसके साथ ही छात्राओं ने लाला रामानुज दयाल वैश्य अनाथ आश्रम के पास मलिन बस्ती में महिलाओं और बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरित किया और उसके उपयोग के महत्त्व से उन्हें परिचित करवाया। इस कार्यक्रम में 105 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम को सफल बनाने में चिंकी उपाध्याय और पूजा सरोज का विशेष योगदान रहा।