0 2 mths

क्षेत्र में अनुसूचित जाति के युवक की बारात पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश जारी है। आपको बतादें कि शनिवार को कालंदी गांव में अनुसूचित जाति के सिपट्टर की बेटी सोनिया की शादी थी। बारात मुजफ्फरनगर के भूक्करहेड़ी से आई थी। दोपहर के समय चढ़त के दौरान बारात लड़की के घर से कुछ दूर थी, तभी विवाद शुरू हो गया। बताया गया है कि नशे में धुत कुछ युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर वहां पहुंचे और रास्ते पर भीड़ होने की वजह से भड़क गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि आरोपी युवकों के समर्थन में आए कुछ युवकों ने लाठी डंडों से बारात पर हमला बोल दिया।

हमले में दूल्हा और उसके रिश्तेदारों समेत दर्जनभर लोग घायल हुए थे। घायलों में दूल्हे के अलावा उसके चाचा राजवीर, चचेरे भाई गोविल समेत कई बाराती घायल हो गए

थे। बताया गया की बारातियों ने भागकर जान बचाई थी। इस अप्रत्याशित हमले के बाद शादी की रस्मों को बीच में छोड़कर पूरी बारात थाने पहुंच गई थी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ितों ने हमलावरों पर जातिसूचक शब्दों के कहने का आरोप भी लगाया था। इस मामले में दुल्हन के भाई राहुल

पुत्र सिपटटर ने गांव के ही अक्षय राजपूत पुत्र राजेंद्र, सचिन उर्फ काला पुत्र नरेश राजपूत, छोटू उर्फ निशान्त सोम पुत्र राजपाल तरुण सोम पुत्र धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तरुण व सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, अन्य आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news