

मवाना में भैसा टोल प्लाजा के पास रविवार को दिल्ली नम्बर की एक चलती स्विफ्ट कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। कार में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, आग की लपटें देखते ही टोलकर्मियों ने तुरंत फायर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, हालांकि तब तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया था।