

रघुनाथ गर्ल्स पी.जी.कॉलेज की प्राचार्या प्रो.निवेदिता कुमारी के निर्देशन में पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय एवं पढ़े महाविद्यालय/बढ़े महाविद्यालय शासनादेश के अनुसार कॉलेज की छात्राओं को पुस्तक पाठन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए तथा अध्ययन,मनन में रुचि को बढ़ाने के लिए इस गतिविधि का आयोजन किया गया तथा साथ ही “दहेजमुक्त भारत एवं नशामुक्त भारत” अभियान के अन्तर्गत शिक्षिकाओं,छात्राओं एवं अन्य कर्मचारियों को आदरणीया प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के द्वारा प्रतिज्ञा ग्रहण करवायी गई, जिसमें सभी के अन्तर्मन को दहेज एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु प्रेरित करना रहा,स्वयं को तथा अपने आसपास सभी लोगों को इन समाज विरोधी समस्याओं के प्रति जागरूक करना तथा एक स्वस्थ, सुव्यवस्थित,खुशहाल समाज के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना रहा।भारत को दहेजमुक्त एवं नशामुक्त राष्ट्र बनने में सहायता करना था।कार्यक्रम के आयोजन में छात्र कल्याण परिषद् की प्रभारी प्रो.रेनू जैन तथा समिति की सदस्याएं प्रो.अपर्णा वत्स,डॉ.उपासना सिंह,डॉ.गरिमा कुमारी,मिस लक्ष्मी की सहयोग रहा। ज्योति,पूजा,तनु,प्रियंका आदि छात्राओं ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की।