

श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर ,कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ,संयोजक अंबुज गुप्ता द्वारा भगवान का भोग लगाकर भंडारा किया गया। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू द्वारा वर्ष 2024 रामलीला का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया ।2024 रामलीला में संस्था द्वारा 65 लाख 13 हजार रुपए का योगदान मिला तथा खर्च कर कुल रुपए 5600 बचत खाते में आए। अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2025 रामलीला मंचन का आयोजन वर्ष 2024 के मुकाबले और भी ज्यादा भव्य होगा। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर के मुख्य संयोजक राकेश शर्मा , अध्यक्ष मनोज गुप्ता , महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल , संयोजक अंबुज गुप्ता , सुशील रामनाथ डेरे वाले , अपार मेहरा, लोकेश शर्मा, विपुल सिंघल, सनातन धर्म रक्षिणी सभा के ओपी शर्मा अधिवक्ता , आरबी गुप्ता ,जितेंद्र गुप्ता ,लोकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम भक्त मौजूद रहे।