

ऊंची मस्जिद गुजरी बाजार में शुक्रवार को चांद कमेटी की मीटिंग हुई। यहां रमजान का चांद देखने का प्रयास किया गया, लेकिन चांद नहीं दिखा। जिसके बाद शहर काजी जैनुर साजिदीन ने बताया कि शुक्रवार को चांद नजर नही आया। 1 मार्च को पहली तरावीह होगी और 2 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा। मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने में जरूरतमंदों का विशेष ध्यान रखें। सेहरी और इफ्तार में देरी ना करते हुए निर्धारित समय के अनुसार ही रोजा खोलें। मीटिंग में शिरकत करने वाले नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन, मुफ्ती आबिद, कारी सलमान कासमी, हाजी शीराज रहमान, मुफ्ती आसिफ, कारी जाबिर, मौलाना शाहजाद, कारी मोहम्मद अहमद, हाफिज समी, अख्तर आलम, आफताब आलम, काजी सालिकीन, अहमद, इकराम इलाही, अली रजा आदि उपस्थित रहे।