0 1 min 4 weeks

स्वॉट टीम और थाना लिसाड़ी गेट पुलिस स ने गुरुवार शाम लक्खीपुरा में छापा मारकर अवैध मिनी टेलीफोन एक्सचेंज पकड़ा है। पुलिस ने मौके पर चार आरोपियों जुनैद पुत्र शकील, साकिब पुत्र शकील, आरिश पुत्र मौ. सईद और आसिफ पुत्र अमीर अहमद को गिरफ्तारी किया है। उनके कब्जे से 32 सिम स्लॉट, एक राउटर, 32 सिम कार्ड, एक पावर एक्सटेंशन बोर्ड, चार्जर, पावर केबल, 3 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक एप्पल का मैकबुक आदि बरामद किया गया है। यह लोग इस अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से अंतर्राष्ट्रीय कॉल को भारतीय नंबरों के जरिए लोकल कॉल में बदलकर सरकार को राजस्व का भारी नुकसान पहुंचाया रहे थे। इस संबंध में दूरसंचार विभाग की ओर से इनपुट दिया गया था। इसके बाद स्ॉट टीम को खुलासे के लिए लगाया गया था। लिसाड़ी गेट के जिस इलाके में हाईस्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा किया गया, उसी इलाके को ट्रेस करते हुए घेराबंदी की गई। इसके बाद लक्खीपुरा गली-18 में दबिश देकर एक मकान से चारों युवकों को पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news