

मेरठ के शहर काजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शोक जताया है। अखिलेश यादव ने उनके बेटे प्रोफेसर सालिकिन सिद्दीकी को पत्र भेजकर शहर काजी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। यह शोक संदेश पत्र रविवार को मेरठ जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने शहर काजी के निवास पर पहुंचकर उनके पुत्र को सौंपा। जिसमें सपा अध्यक्ष ने लिखा कि आपके वालिद एवं शहर काजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन का बीती 10 मार्च को इंतकाल हो गया। इस असहनीय दुख में हम आपके साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति, आपको और शोक-संतप्तपरिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह, अहतेशाम इलाही, रजत शर्मा, हाजी आदिल अंसारी, अख्तर आलम, एडवोकेट इकराम इलाही आदि उपस्थित रहे।