

मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने शनिवार को अब्दुल्लापुर ग्राम के खसरा संख्या 90 व 91 में चंद्रपाल सिंह व वीरेंद्र सिंह द्वारा अवैध रूप से काटी जा रही अवैध कॉलोनियों ध्वस्त कर दिया। उप-प्रभारी धीरज यादव ने बताया कि नाली, सीवर, सड़क, ऑफिस, मकान एवं विद्युत पोल आदि बनाए गए थे। जिनको तीन बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया है। इस दौरान कुछ लोगों ने छिटपुट विरोध भी किया, लेकिन टीम की सख्ती के चलते सभी शांत हो गए। वहीं, थाना पुलिस के साथ ही प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी भी हालातों पर नजर रखे रहे और पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई।