

मवाना याना क्षेत्र में व्यापारी से फिरौती मांगने वाले 25-25 हजार के 2 ईनामी बदमाशों समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दिनांक 14 फरवरी को टाइल्स व्यापारी राजू जैन निवासी डाकखाने वाली गली मौहल्ला मुन्नालाल मवाना से 3 बदमाशों ने तमंचा दिखाकर फिरौती मांगी यी। जिसके सम्बन्ध में याना मवाना पर मुकदमा दर्ज किया गया या तया एसएसपी डॉ. विपिन टाडा की तरफ से बदमाश शादाब उर्फ गोलू और जुबैर पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया या। सोमवार देर रात आधी रात को मवाना पुलिस अटौरा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ईदगाह के पीछे से 3 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा उनको रोकने का इशारा करते पर उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश शादाब उर्फ गोलू पैर में गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस ने उसके दोनों अन्य साथी आमिर और जुबैर को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में शादाब उर्फ गोलू और जुबैर पर 25-25 हजार का इनाम था। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तमंचे और कारतूस बरामद किए गए है।