मेरठ। आम जनता को फ्राॅड के जरिए आॅनलाइन लोन देने वाले गिरोह के एक सदस्य को साइबर सेल ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल व एक स्काॅर्पियो कार भी बरामद की गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी शौकीन पुत्र लियाकत निवासी सिंधावली थाना कंकरखेड़ा ने बताया कि उसके दो अन्य साथी नदीम पुत्र फतेह व अतीक पु़त्र अनीस दोनों निवासी सिंधावली थाना कंकरखेड़ा है। तीनों मिलकर सोशल मीडिया पर विज्ञापन के जरिए लोन देने का झांसा देते थे। इस विज्ञापन में फर्जी मोबाइल नंबर दिया जाता था। जब जरूरतमंद लोग फर्जी नंबर पर लोन की मांग करते थे तो उनसे आरोपी खुद को श्रीहरि फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का अधिकारी बताकर लोन स्वीकृत करने के नाम पर आधार व पेन नंबर हासिल कर लेते थे। इसके बाद तीनों फर्जी लोन स्वीकृति की रसीद भेजकर फाइल चार्ज के नाम पर उन खातों में पैसा मंगाते थे पहले से ही उनके द्वारा खरीदे गए होते थे। इस तरह गिरोह ने करोड़ो रूपये जमा कर लिए और इस पैसे से ही स्कार्पियो कार भी खरीदी थी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ यूपी के बहराइच, पश्चिम बंगाल व राजस्थान में साइबर ठगी के छह मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक को जेल भेज दिया है जबकि उसके दो अन्य साथियों की तालाश की जा रही है।


