0 1 min 3 mths

अमेरिका में फिर एक बार ट्रंप सरकार के आने के बाद आए दिन उनके रूस, चीन, भारत, कानाड जैसे देशों के साथ रिश्तों को लेकर खबरें आ रही हैं। वहीं ट्रंप के आगामी दौरों को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ट्रंप शी जिनपिंग से मिलने के लिए चीन के दौरे पर जा सकते हैं। वहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर वार्ता का जिक्र हो रहा है। ट्रंप के भारत दौरे की खबरें भी लगातार आ रही हैं। इन सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर किम जोंग उन से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में उत्तर कोरियाई नेता तानाशाह किम से मीटिंग का जिक्र करते हुए कहा कि वे उनसे पहले भी तीन दफा मिल चुके हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने किम जोंग उन को बेहद ही स्मार्ट बताया।रिपब्लिकन के 2017 से 2021 तक के पिछले प्रशासन के दौरान किम के साथ उनका एक दुर्लभ राजनयिक संबंध था, उन्होंने न केवल उनसे मुलाकात की बल्कि दोनों के बीच जबरदस्ती कमेंस्ट्री भी देखने को मिली थी। दरअसल, साल 2019 के जून के महीने में अपने पहले कार्यराल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन से मुलाकात की थी। ट्रंप खुद प्योंगयोंग गए थे। ट्रंप की ओर से लगातार किम जोंग के साथ रिश्तों को अच्छा बताया जाता रहा है। उनका कहना है कि किम जोंग एक समझदार इंसान हैं। फॉक्स न्यूज के एक साक्षात्कार के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो किम से दोबारा संपर्क करेंगे, तो उन्होंने हां में जवाब दिया। ट्रंप ने कहा कि हां, मैं ऐसा करूंगा। वह मुझे पसंद करते हैं। ट्रंप के लिए किम जोंग से रिश्ता कायम करना इतना भी आसान नहीं है। दक्षिण कोरिया अमेरिका का करीबी सहयोगी है। वहीं नॉर्थ कोरिया के साथ अमेरिका की नजदीकी उसे खटक सकती है क्योंकि 1950 के दशक से ही दोनों देशों (उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया) के बीच 36 का आंकड़ा है। ऐसे में ट्रंप की ओर से नॉर्थ कोरिया से संबंध सुधारने की कोशिश होती है तो ये कदम साउथ कोरिया को नागवार गुजर सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news