मेरठ। मंगलवार को हापुड़ रोड स्थित घोसीपुर गांव में बने कुष्ठ आश्रम की खबर प्रमुमखता से प्रसारित की गई जिसका बड़ा असर हुआ। बुधवार को जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ गजेन्द्र सिंह के आदेश पर उप-जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ प्रताप खोखर व उप-प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ अतुल कुमार अपनी टीम के साथ कुष्ठ आश्रम सन्त साई घोसीपुर पहुंचे। इस दौरान विभाग की टीम ने कुष्ठ रोगियों को चप्पलें व सेल्फ केयर से जुड़ी चीजें वितरित की। टीम के साथ कुष्ठ कार्यकर्ता वाईपीएस तोमर, रवि भूषण व नीरज भी मौजूद रहे।


