

खेल निर्देशालय उत्तर प्रदेश की और से आमंत्रण खो खो पुरुष ओपन स्टेट प्रतियोगिता जो संपन्न हुई कासगंज स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13 से 15 फरवरी 2025 को खो खो प्रतियोगिता में मेरठ मंडल की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा और अपने प्रदर्शन के दम पर द्वितीय स्थान प्राप्त करा खो खो कोच मनोज कनोजिया के मार्गदर्शन में मेरठ आने पर कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जोरदार स्वागत हुआ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा द्वारा और उन्होंने आगे ऐसे ही प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और उज्ज्वलभविष्य की कामना करी खिलाड़ियों के नाम अनमोल,सूरज,निशांक,उज्ज्वल,शानू,अमन,इशू,हिमांशु,रोहित,अंकुल,अरुण,सुनील।