0 1 min 10 mths

काशी तमिल संगमम 3.0 का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से वाराणसी में भव्य शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन से पहले उन्होंने महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का हवाई सर्वेक्षण किया। भीड़ की व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के बाद सीएम ने काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में विधि-विधान से अभिषेक कर महाकुंभ की सफलता का वरदान मांगा।कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान उनके साथ मंत्री रविंद्र जायसवाल, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह और दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे। सीएम योगी गंगा द्वार से बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे और श्रद्धा भाव से शीश नवाया। महाकुंभ के दौरान काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अस्सी से नमो घाट तक के 84 घाटों पर भीड़ और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। उनके दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद है। सीएम योगी ने विश्वनाथ धाम में किया विशेष पूजन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचकर विधि-विधान से पूजन किया। उन्होंने महाकुंभ की सफलता और प्रदेश की समृद्धि के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उनके साथ मंत्री और विधायक भी श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना में शामिल हुए। सीएम योगी ने पूजा के बाद दर्शनार्थियों से बातचीत की और उनकी सुविधाओं का हाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दर्शन-पूजन में किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो और सुरक्षा प्रबंध सख्त बनाए रखें। महाकुंभ के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम महाकुंभ के बाद वहां से आ रहे श्रद्धालुओं के चलते काशी जबरदस्त भीड़ है। घाटों और गलियों में भीड़ बढ़ने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण के जरिए भीड़ प्रबंधन की समीक्षा की। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news