

जैन जागरुकता मंच ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने हस्तिनापुर के जैन मंदिर में चोरी हुई मूर्तियों को बरामद करने की मांग करते हुए कहा कि चोर के सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसके अलावा उन्होंने बड़ौत हादसे के मृतकों और घायलों को मुआवजा देने की मांग भी की। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष प्रद्युमन कुमार जैन और कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन ने कहा कि जैन समाज भी हिंदू समाज का हिस्सा है और उन्हें भी समान अधिकार मिलने चाहिए। इस दौरान शरद जैन, सुनील कुमार जैन, प्रदीप कुमार जैन, राजेंद्र कुमार जैन, विनय जैन, निखिल जैन, अमित जैन आदि उपस्थित रहे।