

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण तथा वादविवाद समिति के तत्वावधान में अन्तर्विश्विद्यालय वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रचार्या निवेदिता कुमारी जी एवं अतिथियों ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया ।प्रतियोगिता का शीर्षक 21वीं सदी में सोशल मीडिया:वरदान या अभिशाप पर समिति की समन्वयक प्रो॰ अनु रस्तोगी जी ने विषय पर प्रकाश डाला और प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया ।वरिष्ठ पत्रकार डा॰रविन्द्र प्रताप राणा,प्रो संजय एवं डा॰बीनम यादव ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।प्रतियोगिता में 4 विश्वविद्यालयो सहित 14 महाविद्यालयों के प्रतियोगियों ने प्रतिभागिता की । डॉ॰ विमलापुरी चल वैजयंती विजयोपहार रघुनाथ गर्ल्स पी॰ जी॰ कॉलेज की टीम मे स्वाति गौतम व सोनाली कटारिया ने संयुक्त रूप से लिया। प्रथम पुरस्कार IIMT से विशाखा आर्या,द्वितीय पुरस्कार D.N. College, Meerut से अंशु यादव एवं C.C.S. University, Meerut से गौरी मेहता ,तृतीय पुरस्कार Meerut College से सौरभ कुमार तथा सांत्वना पुरस्कार M.M. College, Modinagar से तुषार सिरोही ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती संयोगिता कुमारी के द्वारा किया गया तथा मंच का संचालन डा॰शशिबाला ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो॰ अनुराधा, प्रो॰ अमीता शर्मा, श्रीमती अनामिका, डॉ॰ आरती शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंशु डागर, सपना, रमशा, अदिबा, रमशा, प्राची जैन, अजकिया आदि छात्राओं का विशेष योगदान रहा।