0 1 min 4 mths

मेरठ : आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला. धिकारी के माध्यम से प्रदेश की राज्यपाल को सीओ संभल अनुज चौधरी द्वारा होली व जुम्मे की नमाज को लेकर दिए गये अमर्यादित बयान की निष्पक्ष निष्पक्ष जांच एवं कठो कठोर कार्रवाई के संबंध में ज्ञापन दिया। अंकुश चौधरी ने कहा कि संभल के सीओ अनुज बौधरी ने शांति समिति की बैठक में कहा था ‘होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से परेशानी है, तो वो उस दिन घर के अंदर रहे। इस तरीके से एक दूसरे के त्यौहार और पूजा पद्धति की तुलना करना घोर अनुचित है। इस बयान के कारण प्रदेश भर में सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गए है और एक विशेष समुदाय में भय का वातावरण पैदा हो गया है। एक पुलिस अधिकारी का इस प्रकार की टिप्पणी करना उसकी निष्पक्षत्ता पर सवाल खड़ा करता है। सीओ अनुज चौधरी किसी राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं, जो नौकरशाही की मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने प्रशासनिक पद की गरिमा तोड़ते हुए एक गलत परंपरा स्थापित करने की कोशिश की है, जो समाज में विभाजन और असंतोष को बढ़ावा दे सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्वस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उनके विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करने से बचे। साथ ही, जाच की प्रक्रिया पारदर्शी रखी जाए और जनता को इसकी जानकारी दी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रांति या अफवाह न फैले। इस दौरान आम आदगी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news

Friend murdered with a hammer, face badly crushed