0 1 min 3 mths

अलीगढ़ में एक मां ने वो कर दिया है, जिसकी कल्पना करना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है। अलीगढ़ में एक मां को अपनी बेटी के होने वाले पति से ही प्यार हो गया। बेटी की शादी की तारीख के नजदीक आने पर मां अपने होने वाले दामाद के साथ ही घर से भाग गई।जानकारी के मुताबिक दोनों का प्यार स्मार्टफोन के कारण पनपा था। महिला को उसके होने वाले दामाद ने ही ये स्मार्टफोन गिफ्ट किया था। इस फोन के जरिए ही दोनों दिन में 20 घंटे से भी अधिक समय तक बात करते रहते थे। इसी बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ गई।

कैश-गहने साथ ले गए

जानकारी के मुताबिक घटना अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र में हुई है। यहां मनोहरपुर गांव में जितेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार जितेंद्र कुमार की पत्नी और उनकी बेटी का होने वाला पति शादी से पहले ही घर से भाग गए है। दोनों एक साथ भागे हैं और घर से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का नकद और पांच लाख रुपये की कीमत के सोना-चांदी लेकर फरार हुए है।

जितेंद्र कुमार की मानें तो बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी। शादी की तैयारियां जोर शोर से की जा रही थी। रिश्तेदारों को इनविटेशन भेजा जा चुका था। घर में खुशियों और शादी का माहौल बना हुआ था। इसी बीच कुमार की पत्नी एक दिन घर से गायब हो गई। इसी बीच शक गहराया और फोन की डिटेल निकलवाई गई तो जो सच्चाई सामने आई उसे जानकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। जितेंद्र कुमार की पत्नी और उनका दामाद एक दूसरे के साथ भाग चुके थे।

घटना की जांच में सामने आया है कि महिला को कुछ समय पहले ही उनके होने वाले दामाद ने महंगा स्मार्टफोन गिफ्ट किया था। इस फोन के जरिए दोनों के बीच रात-दिन बातचीत होती रहती थी। जितेंद्र ने कहा कि वो मूल रूप से बैंगलोर में काम करते हैं और एक-दो महीने में ही घर आते है। पिछली बार घर आने पर पता चला कि पत्नी बेटी के होने वाले पति से काफी अधिक बातचीत कर रही थी मगर इस घटना को उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। बाद में ये भी पता चला कि दोनों के बीच 20 घंटे तक बात होती रहती थी। उस लड़के ने जितेंद्र कुमार की बेटी से ना के बराबर ही बातचीत की बल्कि उसकी मां से ही पूरा समय संपर्क में रहा। 

जितेंद्र कुमार का कहना है कि शादी के लिए घर में नगदी और जेवर रखे थे जो गायब हो गया है। इस घटना से ना सिर्फ बेटी की शादी टूटी है बल्कि घर की इज्जत भी चली गई है। इस घटना में जिस युवती की शादी टूटी है उसका नाम शिवानी है। युवती का कहना है कि मेरी ही मां ने मेरी शादी बर्बाद कर दी है। मां के कारण मेरे होने वाले पति ने मुझसे बात तक नहीं की। बात करने की कोशिश करने पर सिर्फ शादी की तैयारियों में व्यस्त रहने का बहाना दिया जाता था। जब सच सामने आया तो पता चला वो मेरी मां से ही बात करता था। अब मेरी मां जिये या मरे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमारा सामान हमें वापिस चाहिए। 

दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि ये मामला बेहद संवेदनशील है। इसमें धोखाधड़ी, विश्वासघात व संपत्ति चोरी का मामला भी है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जांच के लिए मोबाइल लोकेशन से लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news