

मेरठ, छीपी टैंक स्थित शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे कार्यालय पर शिव सैनिकों ने धूमधाम से होली मनाई, होली के संयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार रहे, सभी शिव सैनिकों ने एक- दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि रंगों का उत्सव होली मेल-जोल का संदेश देती है, सभी धर्मों के लोगों को एक- दूसरे के त्योहार का सम्मान करते हुए राष्ट्रवाद का संदेश देना चाहिए, उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एक मात्र ऐसा देश है जहां हर धर्म के त्योहार मानाये जाते हैं। हमें होली पर सभी धर्मों की एकता का संदेश देना चाहिए। होली मनाने वालों में अवनीश आर्य, मुकेश वर्मा, पूजा सिंघल , वसीम ठेकेदार, रजत सिंह, बोस सिद्धार्थ, मुकेश शर्मा, पवन पार्चा, विनित जैन, प्रभाष रस्तोगी, तिलक राम, राम सिंह यादव, जसवीर सिंह, अरूण कुमार, विकास कुमार, आर पी सिंह, अर्चित अग्रवाल, मोहन देव, नोशाद डान, ओम प्रकाश, अमरजीत बाल्मीकि, तरुण सिंह, भारत, मोनू , समीर, अमरनाथ आदि शामिल रहे ।