मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर चल रही अंडर 14, 17 व 19 हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को एसडी ब्लू व जूनियर यंग्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच के 22वें मिनट में एसडी ब्लू की ओर से अनमोल चैहान ने निर्णायक गोल किया, जबकि जूनियर यंग्स मैच की समाप्ति तक कोई गोल नहीं कर सकी। मैच समाप्ति के बाद प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग व हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों का उत्साहवर्धन कर हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में 17 वर्षीय मुकाबला मंगलवार खेला जाएगा। वहीं, प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को खेला जाएगा।


