

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मैदान पर चल रहे चार दिवसीय 15 वर्षीय हॉकी लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसडी रेड एवं विजन विद्यापीठ टीम संग बृहस्पतिवार सुबह खेला गया। एसडी सदर टीम ने अकर्मक खेल दिखा विजन विद्यापीठ टीम को 4-2 से पराजित कर फाइनल मैच अपने नाम किया । एसडी सदर टीम की ओर से अर्पित शर्मा , सक्षम शर्मा , कार्तिक यादव , सुधांशु ने अपनी टीम के लिए गोल दागे । वहीं विजन विद्यापीठ टीम की ओर से सोनू कौशिक , लक्की शर्मा ने अपनी टीम के लिए गोल किए। प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह अनुसार मैच के समापन अवसर में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी सीओ केंट संतोष सिंह ने विजेता , उपविजेता टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । इस दौरान SSI दलबीर सिंह थाना सदर बाजार , प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना , उपप्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग , रविंद्रपाल विहान , वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र पिथोरिया, प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह , नियामुद्दीन , पूजा गुप्ता आदि मौजूद रहे। मैच के निर्णायक कौशल चौधरी , भावेश शर्मा रहे।