0 3 mths

खो खो फेडरेशन आफ़ इंडिया की ओर से आयोजित 57वी राष्ट्रीय सीनियर पुरुष और महिला प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 23 मार्च 2025 को देहरादून पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में हुआ । चयन ट्रायल में मेरठ जिले के हिमांशु का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ । यह प्रतियोगिता पूरी उड़ीसा में ३१ मार्च से ०४ अप्रैल तक तक आयोजित की जाएगी ।हिमांशु खो खो कोच मनोज कन्नौजिया के मार्गदर्शन में राम सहाय इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त करता है । हिमांशु के कोच मनोज कन्नौजिया ने बताया कि हिमाशु बहुत ही लगन शील और मेहनती खिलाड़ी हैं । इस चयन पर राम सहाय इंटर कॉलेज के प्रबंधक रजनीश प्रकाश त्यागी और खो खो सचिव अशोक त्रिपाठी इंटरनेशनल टेक्निकल ऑफिसियल और प्रबुध क्रीड़ा की अध्यक्ष अनिता गोस्वामी रामसहाय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुखनंदन त्यागी प्रबुध खेल क्रीड़ा के उपाध्यक्ष डॉ राहुल भाटी व पंडित विभोर भारद्वाज जी और कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चैयरमैन विजयराज काकरान , भूपेंद्र सिंह व डॉ अरुण त्यागी व हिमाशु के पिता रोहतास ने हिमांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना करी की भविष्य में भी इस तरह से खेलों में स्टेट नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर अपने पिता रोहतास और ज़िले का नाम रोशन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news