

पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह के कुशल निर्देशन पर अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा अभियान के अंतर्गत उप निरीक्षक विपिन कुमार है० का० राजेन्द्र सिंह है०का० अभिषेक है०का० दीपक म०का० निगम भारती ने मुखबिर की सूचना पर गणेश पुत्र राजपाल निवासी बूटराडा थाना बावरी जनपद शामली और शान्ति पत्नी गणेश निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे जिनके कब्जे से ठगी के 1,02,000/- रुपये नकदी व टप्पेबाजी के दौरान दुकान से खरीदी गई चादर बरामद अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके द्वारा रास्ते/बाजारों में घूम फिरकर भोले-भाले लोगों / दुकानदारों को चिन्हित कर चालाकी से उन्हें बातों में उलझाकर नकली आभूषण बेचकर ठगी / टप्पेबाजी जैसी घटनाएं कारित की जाती थीं