0 1 min 4 mths

पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह के कुशल निर्देशन पर अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा अभियान के अंतर्गत उप निरीक्षक विपिन कुमार है० का० राजेन्द्र सिंह है०का० अभिषेक है०का० दीपक म०का० निगम भारती ने मुखबिर की सूचना पर गणेश पुत्र राजपाल निवासी बूटराडा थाना बावरी जनपद शामली और शान्ति पत्नी गणेश निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे जिनके कब्जे से ठगी के 1,02,000/- रुपये नकदी व टप्पेबाजी के दौरान दुकान से खरीदी गई चादर बरामद अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके द्वारा रास्ते/बाजारों में घूम फिरकर भोले-भाले लोगों / दुकानदारों को चिन्हित कर चालाकी से उन्हें बातों में उलझाकर नकली आभूषण बेचकर ठगी / टप्पेबाजी जैसी घटनाएं कारित की जाती थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news