

रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के चल रहे सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ लक्ष्य गीत के साथ किया । डॉ. सी. के. सिंह स्वस्थ सलाहकार ( आई. एम. सी. ) एवं प्रो. अंजुला राजवंशी एवं प्रोफेसर मंजू लता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।डॉ सी के सिंह ने आरोग्य जीवन पर आधारित कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी ।प्रोफेसर मंजूलता ,आरजीपीजी कॉलेज ने महिला सशक्तिकरण और मीडिया पर चर्चा की और प्रो अंजुला राजवंशी ने सरकारी कार्यक्रम एवं महिलाओं के कल्याणकारी कार्यों को लेकर विस्तार से जानकारी दी ।द्वितीय सत्र में नशा मुक्ति तथा दहेज मुक्त भारत के लिए छात्रों को जानकारी जानकारी प्रदान की गई तथा नशा मुक्ति नशा मुक्ति विषय पर ग्राम कुटी में दशरथपार्क में नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक किया आप पासाके लोगों को जागरूक किया गया अंत में खेल कूद का आयोजन किया गया ।राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।