

पूर्व राज्यमंत्री सुनील भराला ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित हथकरघा कारोबार प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रमिकों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए यूपी सरकार द्वारा विगत वर्षों में श्रमिकों के लिए किए गए अभूतपूर्व कार्यों को सेवायोजकों व उद्यमियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सुनील भराला ने भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त नोएडा अध्यक्ष महेश चौहान को शुभकामनाएं भी दी। सुनील भराला को सेवा आयोजक डॉ. विकास जैन एवं सीपी शर्मा जी ने एक्सपो का भ्रमण करवाया। कार्यक्रम में परशुराम स्वाभिमान सेना के क्षेत्रीय संयोजक सुनील तुगलकपुरिया, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश शर्मा, भाजपा नेता यद्ववीर चौहान, रितेश भाटी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।